Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Jan, 2025 06:06 PM
पन्ना में पैदल जा रहे एक व्यक्ति का काट दिया गया चालान
पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां राह चलते एक युवक का टारगेट पूरा करने के चक्कर में हेलमेट न लगाने का 300 रुपये का चालान काट दिया गया। जिसके बाद पीड़ित युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को आवेदन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। बता दें की पीड़ित युवक सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि विगत दिनांक 4 जनवरी को वह अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देने बहादुरगंज की तरफ जा रहा था।
तभी वापस आते समय पीछे की तरफ से पुलिस की गाड़ी ने उसे रोक लिया, और चार-पांच पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में थे, उन्होंने उसे जबरन गाड़ी में बैठाया, और धमकी देकर अजयगढ़ थाना ले गए।
जहां उसे काफी देर बैठाये रहे, जब उसने पुलिस कर्मियों से कहा कि उसकी बेटी का जन्मदिन है।
उसे केक कटवाने जाना है, तो उन्होंने वहां खड़ी एक अज्ञात मोटरसाइकिल का नंबर लिखकर युवक पर हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने का 300 रुपये का चालान काट दिया, पीड़ित ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।