यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने के विरोध में पीथमपुर में भारी आक्रोश, प्रदर्शन कर रहे दो युवकों ने खुद को लगाई आग

Edited By meena, Updated: 03 Jan, 2025 02:07 PM

two youths protesting in pithampur tried to commit suicide

पीथमपुर में भोपाल यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने का जबरदस्त विरोध शुरु हो चुका है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : पीथमपुर में भोपाल यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने का जबरदस्त विरोध शुरु हो चुका है। पीथमपुर वासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्ग बंद करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने लोगों को रोकने के लिए हल्के बल का इस्तेमाल किया। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे दो लोगों ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की।

PunjabKesari

विरोध कर रहे लोगों में से दो युवकों ने आत्मदाह की कोशिश की। युवकों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए चोइथराम अस्पताल लाया गया। ऐसे में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की हरसंभव कोशिश कर रही है।

PunjabKesari

कल कचरे से भरे ट्रक कंपनी के भीतर पहुंचे थे। सुबह करीब 4 बजे 12 ट्रक में 337 मीट्रिक टन कचरा पीथमपुर की इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट में पहुंचाया गया था।  जिसके विरोध में स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और बड़े आंदोलन लगातार जारी है। हालातों को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस बल बढ़ा दिया है। पीथमपुर के महाराणा प्रताप बस स्टेंड पर बड़ी संख्या में लोग इक्ठ्ठे हुए हैं। वहीं आज विरोध स्वरुप शहर बंद का आह्वान किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!