Edited By meena, Updated: 02 Jan, 2025 03:10 PM
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बंद पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने से लगभग 377 टन खतरनाक अपशिष्ट...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बंद पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने से लगभग 377 टन खतरनाक अपशिष्ट को 12 ट्रकों में भरके इंदौर से 30 किलोमीटर दूर धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में नष्ट किया जाएगा। लेकिन इससे पहले पीथमपुर में इसका विरोध शुरु हो गया है। विरोध में धरना प्रदर्शन शुरु हो गया है। जिसमें कई स्थानीय नेताओं सहित आम जनता और स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए। पीथमपुर के लोगों का कहना है कि यह आंदोलन जारी रहेगा।
बता दें कि भोपाल यूनियन कार्बाइड का कचरा पहुंचा पीथमपुर पहुंच चूका है। विशेष कोरिडोर के मध्य से होकर कचरे से भरे ट्रक कंपनी के भीतर पहुंचे। सुबह करीब 4 बजे 12 ट्रक में 337 मीट्रिक टन कचरा पीथमपुर की इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट में पहुंचा। स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी आक्रोश है। वे बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। वही कल 3 जनवरी को कचरे के विरोध में शहर बंद का आह्वान किया।