जीतू पटवारी बोले- मैं बहुत दुखी हूं, पीथमपुर ने विकास के नाम पर सब कुछ दिया, बदले में उसे जहर मिला

Edited By meena, Updated: 03 Jan, 2025 04:50 PM

jeetu patwari s statement on union carbide

इंदौर और पीथमपुर में दहशत का माहौल है। लोग मोहन सरकार को जगाने के लिए खुद को आग लगा रहे हैं...

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड का रासायनिक अपशिष्ट धार जिले के पीथमपुर पहुंचाए जाने के विरोध में हो रहे आंदोलन के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पीथमपुर की जनता ने विकास के नाम पर सरकार को सब कुछ दिया, पर बदले में उन्हें जहर दे दिया गया। इंदौर और पीथमपुर में दहशत का माहौल है। लोग मोहन सरकार को जगाने के लिए खुद को आग लगा रहे हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि मोहन सरकार सत्ता के मद में चूर है और पागल हाथी हो गई है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं बड़ा दुखी महसूस कर रहा हूं। आनन फानन में भोपाल से जहरीला कचरा पीथमपुर भेजा गया। सब लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारों का कहना है यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने से कैंसर जैसी बीमारियां होगी। लोग आत्मदाह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का रहे हैं इस कचरे को नष्ट करने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा तो फिर भोपाल से पीथमपुर क्यों भेजा गया। सरकार ने कोर्ट के आदेश पहले ही इस कचरे को पीथमपुर में नष्ट करने की प्लानिंग कर ली थी। कोर्ट का आदेश तो बाद में आया उससे पहले ही इस जहरीले कचरे को नष्ट करने के लिए कंपनी को पेमेंट दिया जा चुका था।

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि पीथमपुर की जनता से जमीन छीनी गई। औद्योगिक विकास के नाम पर स्थानीय लोगों के साथ सालों से सरकारी यातना हो रही है। उन्होंने विकास के नाम पर सब कुछ सरकार को दिया और उन्हें बदले में जहर दे दिया गया। जीतू पटवारी ने कहा कि यूनियन कार्बाइड के कचरे को दिन-रात एक करके उठाना एक साजिश थी। पीथमपुर में रामकी कंपनी से कितना नुकसान हुआ है, ये वहां प्रत्यक्ष जाने पर पता चलता है। उन्होंने दावा किया कि वहां के हर गांव में 15-20 लोग कैंसर, किडनी या दिल के मरीज हैं। पेयजल नहीं है। बच्चों का विकास नहीं हो रहा। फसलें नहीं हो रही हैं। उस क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में पहले के कचरे के डिस्पोजल से ये हाल हैं, तो अभी यूनियन कार्बाइड के कचरे के जलने पर क्या होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक महीने पहले इस संबंध में अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने भूमाफिया को संरक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि यूनियन कार्बाइड की जमीन को कौन खरीदना चाहता है और क्यों ये कचरा आनन-फानन में हटा, ये कहानी एक दिन सबके सामने आ जाएगी।

जीतू पटवारी ने सरकार में गंभीरता की कमी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को नैतिक दायित्व लेते हुए कचरे को रोकना चाहिए। साथ ही आज वहां हो रहे आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से बात कहें, हिंसा ना करें और संयम रखें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!