Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Aug, 2025 11:01 AM

बमुरी शासकीय महाविद्यालय में मुर्गा पार्टी हो रही थी स्थानीय लोगों के द्वारा इस मुर्गा पार्टी को कैमरे में कैद किया गया है
सीधी। (सूरज शुक्ला): स्वतंत्रता दिवस पर जहां एक तरफ देश तिरंगा के रंग में रंगा हुआ था। वहीं सीधी जिले के सिहावल अंतर्गत बमुरी शासकीय महाविद्यालय में मुर्गा पार्टी हो रही थी स्थानीय लोगों के द्वारा इस मुर्गा पार्टी को कैमरे में कैद किया गया है। बताया गया कि महाविद्यालय के प्राचार्य लाल बहादुर सिंह की मौजूदगी में महाविद्यालय के भीतर मुर्गा बनाया जा रहा था और प्राचार्य सहित वहां अन्य लोग उपस्थित थे।
कैमरे में कैद होती तस्वीरों को देखने के बाद प्राचार्य भड़क गए। और झड़प करते हुए मोबाइल छीनने लगे, लेकिन तब तक सारा खेल मोबाइल में कैद हो चुका था। अब देखने वाली बात तो यह होगी कि प्राचार्य की मौजूदगी में मुर्गा पार्टी की जिम्मेवारी किस पर तय होती है।
विभाग इस पर क्या जांच कार्यवाही करेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आए दिन इस तरीके के काम होते रहते हैं। महाविद्यालय को मुर्गा , शराब का अड्डा बना दिया गया है।