Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Aug, 2025 10:12 AM

छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम साय ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद स्वतंत्रता दिवस परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्चपास्ट की सलामी ली।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में 34 पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। मार्चपास्ट में जवानों के साथ एनसीसी कैडेट भी शामिल हुए. इसके बाद अश्वरोही दल ने करतब दिखाया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।