CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा - कांग्रेस बुजुर्गों का अपमान करने वाली पार्टी

Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Jan, 2025 06:47 PM

cm targets congress in indore

इंदौर में सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे, यहां पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए आप पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कांग्रेस का साथ देने वाली सभी पार्टियों की स्थितियों को भी मीडिया के सामने रखा है। दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं। यहां पर तमाम विकासशील कार्यों पर उनकी बारीकी से नजर रहती है और इसी के चलते फिर एक बार उन्होंने इंदौर में अपना एक दिवसीय दौरा सुनिश्चित कर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।

यहां पर उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस और आप पार्टी को जमकर आड़े हाथ लिया और कहा कि आप पार्टी और कांग्रेस एक के पीछे एक चलने वाली पार्टी है और सभी के पत्ते अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं। भाजपा तो अपना एजेंडा साफ कर के चल रही है, लेकिन यह दोनों पार्टियां जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही हैं।

PunjabKesariतो वहीं बाबा साहब अंबेडकर को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भले ही मध्य प्रदेश के दौरे पर आएं लेकिन उससे पहले वह अपने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को जरूर समझाएं, क्योंकि उन्होंने पिछले दिनों बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर के साथ गलत व्यवहार किया था और वहीं उन्होंने नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बुजुर्गों के सम्मान को हमेशा अपमान में बदलती है, चाहे नेहरू जी हो या फिर राहुल गांधी हो।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!