वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं

Edited By meena, Updated: 26 Dec, 2024 12:29 PM

on veer bal diwas cm mohan bowed his head in gurudwara sahib

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को वीर बाल दिवस पर हमीदिया रोड़ स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर मात्था टेका...

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को वीर बाल दिवस पर हमीदिया रोड़ स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर मात्था टेका। दरअसल, गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादों की शहादत की स्मृति में भारत भवन में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 11 बजे से इसमें सम्मिलित हुए। भारत भवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कीर्तन जत्था द्वारा प्रस्तुति और साहबजादों के बलिदान पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही तलवारबाजी का सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।

PunjabKesari

सीएम ने कहा कि परम श्रद्धेय गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादा अजीत सिंह जी, साहिबजादा जुझार सिंह जी, साहिबजादा जोरावर सिंह जी एवं साहिबजादा फतेह सिंह जी को वीर बाल दिवस पर सादर नमन करता हूं। धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए आपने त्याग एवं बलिदान का ऐसा स्वर्णिम अध्याय रचा, जो सदैव विश्व कल्याण की कामना को मार्ग दिखाता रहेगा।

PunjabKesari

आज का यह दिन हमें उस गौरवशाली इतिहास का पावन स्मरण कराता है जब देश और धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ने आक्रांताओं के सामने समर्पण करने के बजाय धर्म के रक्षणार्थ बलिदान को चुना। 

PunjabKesari
उन साहिबजादों का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा है इस दौरान भोपाल लोकसभा सांसद आलोक शर्मा, भोपाल की महापौर मालती राय एवं अन्य श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!