Edited By meena, Updated: 20 Sep, 2024 04:39 PM
अमरवाड़ा उपचुनाव के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ और पुत्र नकुलनाथ के सामने जमकर हंगामा हो गया...
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : अमरवाड़ा उपचुनाव के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ और पुत्र नकुलनाथ के सामने जमकर हंगामा हो गया। दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ अपने निवास शिकारपुर कांग्रेस नेताओं की बैठक ले रहे थे। इस दौरान परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
सूत्रों के अनुसार सोहन वाल्मीक के बाजू में संजय पुन्हार बैठे थे। इसी दौरान विधायक सोहन वाल्मीकि ने बीच बैठक में संजय पुन्हार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बैठक में क्यों मौजूद है जबकि यह तो लोकसभा चुनाव के वक्त भाजपा में शामिल होने वाले थे और खुद सीएम मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात भी कर चुके थे। जिसकी फ़ोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी।
इसी बात से नाराज संजय पुन्हार ने विधायक सोहन को अपशब्द कह डाले। बस फिर क्या था। दोनों के बीच देखते ही देखते विवाद बढ़ते हुए मारपीट तक मामला पहुंच गया। इस दौरान पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने दोनों को अलग अलग कर समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया।