Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Aug, 2024 01:10 PM
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विदिशा। (अमित रैकवार): मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विवादित वायरल वीडियो विदिशा जिले के लटेरी का बताया जा रहा है, जहां 15 अगस्त पर लटेरी की सब्जी मंडी में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा था, इस दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद इतना बड़ा की कुछ युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इस मामले में भाजपा मंडल तथा हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस को एक ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है, वहीं लटेरी एसडीओपी अजय शर्मा ने कहा कि उक्त मामले की जांच की जा रही है एक युवक को राउंडअप किया है जिससे पूछताछ की जा रही है।