क्राइम ब्रांच ने मिसरोद के पास संदिग्ध हालत में खड़े दूध से भरे टैंकर को पकड़ा

Edited By Jagdev Singh, Updated: 15 Dec, 2019 12:53 PM

crime branch caught milk tanker stand suspicious condition near misrod

क्राइम ब्रांच ने शनिवार रात मिसरोद के पास एक ढाबे पर संदिग्ध हालात में खड़े दूध से भरे टैंकर की जांच की। इस दौरान पाया गया कि सांची दूध डेयरी के आ रहे इस टैंकर से करीब 18 सौ लीटर दूध टैंकर सील तोड़कर निकाला जा चुका था। आशंका है कि इसके बदले में टैंकर...

भोपाल (इजहार हसन खान): क्राइम ब्रांच ने शनिवार रात मिसरोद के पास एक ढाबे पर संदिग्ध हालात में खड़े दूध से भरे टैंकर की जांच की। इस दौरान पाया गया कि सांची दूध डेयरी के आ रहे इस टैंकर से करीब 18 सौ लीटर दूध टैंकर सील तोड़कर निकाला जा चुका था। आशंका है कि इसके बदले में टैंकर में इतनी ही मात्रा में सिंथेटिक दूध की मिलावट की जाना थी। पुलिस और खाद्य विभाग की टीम देर रात तक मामले की जांच में जुटी थी।

PunjabKesari

क्राइम ब्रांच के एएसपी निश्चय झारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर मिसरोद मंडीदीप की सीमा पर एक ढाबा पर एक दूध का टैंकर एमपी13एच2178) खड़ा हुआ है, जब इसकी जांच की गई। टैंकर पर लगी हुई सील टूटी पाई गई। पूछताछ में पता चला कि इस टैंकर से 36 केनों में दूध निकाला जा चुका था। एक केन की क्षमता 50 लीटर है। जिस स्थान पर दूध रखा गया, वहां पर यूरिया खाद भी रखी मिली है।

PunjabKesari

आशंका जताई गई है कि यूरिया की मदद से सिंथेटिक दूध बनाने के बाद उसे टैंकर में भरकर निकाले गए असली दूध भरवाई की जाना थी। झारिया के मुताबिक इस मामले में खाद्य विभाग की भी टीम पड़ताल कर रही है। बीस हजार लीटर की क्षमता का यह टैंकर मुलताई बैतूल से दूध लेकर भोपाल सांची डेयरी के लिए आ रहा था।  

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!