Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Aug, 2024 08:15 PM
गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के मेरियाखेड़ी खुर्द गांव में एक प्रेमी युगल का शव पेड़ पर लटका मिला है
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के मेरियाखेड़ी खुर्द गांव में एक प्रेमी युगल का शव पेड़ पर लटका मिला है, आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी सामने आई है कि मेरियाखेड़ी निवासी युवक नेशकला निवासी युवती से प्रेम करता था। युवती का विवाह हो चुका था, जिसके बाद दोनों परेशान रहने लगे। विवाह के बाद युवती अपने पति के घर नहीं जाना चाह रही थी।
एक दिन पहले ही युवक युवती को अपने घर ले आया और अचानक दोनों का शव मेरियाखेड़ी गांव के ही खेत में पेड़ पर लटके हुए देखे गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद चांचौड़ा थाने की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।