Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Feb, 2025 04:09 PM
श्योपुर में एक महिला की मौत
श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। परिजन शव को लेकर SP ऑफिस पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझाया और यह पूरा मामला शांत कराया।
यह घटना विजयपुर थाना इलाके के धामिनी गांव की है, जहां 30 साल की वंदना शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि पति महिला के साथ मारपीट करता था और उसे कई सालों से मायके नहीं जाने दे रहा था।
महिला के परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को जलाने की कोशिश भी की। अगर पुलिस नहीं पहुंचती तो अंतिम संस्कार भी कर देते। ससुराल वाले पहले हार्ट अटैक, फिर बीमारी के बाद जहर खाने और अब फंदे से झूलने से मौत होना बता रहे हैं। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।