Edited By meena, Updated: 09 Nov, 2024 08:15 PM
मध्यप्रदेश के धार जिले में शनिवार को पंचायत का एक कर्मचारी 40 हजार रुपये की कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया...
धार : मध्यप्रदेश के धार जिले में शनिवार को पंचायत का एक कर्मचारी 40 हजार रुपये की कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि लोकायुक्त की विशेष स्थापना पुलिस (एसपीई) ने एक शिकायत के आधार पर गंधवानी शहर की जनपद पंचायत में पदस्थ लेखाकार मनोज कुमार बैरागी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
बलवारी गांव के सरपंच के प्रतिनिधि के अनुसार, गांव में 10 लाख रुपए की लागत से कंक्रीट की सड़क बनाई गई थी और तीन लाख रुपये की किस्त जारी की गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी अधिकारी ने बाकी रकम जारी करने के लिए कथित तौर पर 50 हजार रुपये की मांग की। बघेल ने बताया कि लेखाकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।