Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Nov, 2024 11:29 PM
एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने नगर पालिका के कचरा वाहन सहित तीन वाहनों को टक्कर मार दी
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पन्ना नाका के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने नगर पालिका के कचरा वाहन सहित तीन वाहनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कचरा वाहन के चालक को सिर में चोट आई है, जिसके चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि सिर में चोट लगने के कारण नगर पालिका कर्मचारी की याददाश्त चली गई है। बहरहाल पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर मामले की जांच शुरु की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीवन पुत्र ओमप्रकाश बाल्मीक उम्र 32 साल निवासी टौरिया मोहल्ला छतरपुर नगरपालिका की सफाई शाखा में पदस्थ है और कचरा वाहन चलाता है। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे वह पन्ना नाका से कचरा वाहन लेकर नगर पालिका आ रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बिना नम्बर वाले महिंद्रा ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इसके अलावा अनियंत्रित ट्रैक्टर, आगे जा रही वीर सिंह ठाकुर की कार तथा एक बाइक से भी टकराया।
दुर्घटना में कचरा गाड़ी के चालक जीवन बाल्मीक के सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके चलते उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉ.सुरेंद्र शर्मा ने प्राथमिक उपचार करते हुए जीवन से बात करने का प्रयास किया लेकिन सिर में चोट होने के कारण वह सुनने, बोलने और किसी को भी पहचानने में असमर्थ रहा। वहां सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है।