CGPSC घोटाले में टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार, रिश्वत लेकर MP के उद्योगपति के बेटे-बहू को एक साथ बनवाया था डिप्टी कलेक्टर

Edited By meena, Updated: 19 Nov, 2024 07:57 PM

former ias taman singh sonwani arrested in cgpsc scam

सीबीआई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया है...

रायपुर (आशीष द्विदेवी) : सीबीआई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया है। उन पर कथित तौर पर 45 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाले की सीबीआई जांच के साथ ही मध्य प्रदेश के बड़े उद्योगपति श्रवण कुमार गोयल का नाम भी सुर्खियों में आया है। उन्होंने ही लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को 45 लाख की रिश्वत देकर अपने बेटे और बहू को एक साथ डिप्टी कलेक्टर बनवा लिया था। यह राशि सोनवानी के करीबी के एक एनजीओ को ट्रांसफर की गई थी।

PunjabKesari

CGPSC भर्ती स्कैम में सोमवार देर शाम हुई गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को CBI को टामन सोनवानी और श्रवण गोयल की रिमांड मिल गई है। CBI कोर्ट ने दोनों आरोपियों को सीबीआई को 7 दिन की रिमांड पर सौंप दिया गया। सीबीआई ने जुलाई में 2020 और 2022 के बीच अधिकारियों और राजनेताओं के रिश्तेदारों की भर्ती में अनियमितताओं के संबंध में आयोग CGPSC की जांच अपने हाथ में ली थी। सीबीआई ने तब सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष तमन सिंह सोनवानी, पूर्व सचिव जेके ध्रुव और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

PunjabKesari

जांच से पता चला था कि सोनवानी के बेटे नितेश को डिप्टी कलेक्टर के रूप में चुना गया था, जबकि उनकी बहन की बेटी सुनीता जोशी को श्रम अधिकारी के रूप में चुना गया था। उनकी बहू निशा कोसले को डिप्टी कलेक्टर के रूप में चुना गया था। उनके परिवार के अन्य युवा छात्रों ने भी प्रीमियम स्थान हासिल किया था।

PunjabKesari

MP के उद्योगपति ने बेटे बहू को एक साथ बनवाया कलेक्टर

गोयल परिवार मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले छोटे से कस्बे कोलारस का रहने वाला है। पीएससी के रिजल्ट में बेटे शशांक गोयल की तीसरी और बहू भूमिका कटियार की चौथी रैंक आई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!