Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Nov, 2024 07:52 PM
जिले में किसानों के साथ अमर्यादित आचरण करने वाले एमपी एग्रो के कर्मचारी अमन सैनी को तत्काल प्रभाव से सेवा से प्रथक
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में किसानों के साथ अमर्यादित आचरण करने वाले एमपी एग्रो के कर्मचारी अमन सैनी को तत्काल प्रभाव से सेवा से प्रथक कर दिया है। तो वहीं जिला प्रबंधक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही किसानों को सुगमता से खाद बीज और उर्वरक का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में लापरवाही बरतने पर छतरपुर शहर के सटई रोड़ पर स्थित डबल लॉक अंतर्गत खाद वितरण में लापरवाही बरतने पर एमपी एग्रो के प्रबंधक राजेंद्र सिरोठिया एवं वॉचमैन अमन सेनी (संविदा) पर कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम मिलिंद नागदेव द्वारा प्रबंधक को दायित्व में लापरवाही एवं अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 18 नवम्बर को समक्ष में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। साथ ही वॉचमैन द्वारा भी खाद वितरण में लापरवाही बरतने पर इनकी संविदा समाप्ति के विरुद्ध नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।