Edited By meena, Updated: 04 Dec, 2024 07:15 PM
हीरों की नगरी पन्ना में आज से तीन दिवसीय उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई...
पन्ना (टाइगर खान) : हीरों की नगरी पन्ना में आज से तीन दिवसीय उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें आज 21 ट्रे के माध्यम से 50 नग हीरों की नीलामी संपन्न हुई। बता दे कि पहले ही दिन नीलामी में करोड़ों के हीरे नीलाम हुए और आज मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 19 कैरेट 22 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा 4 लाख 88 हजार रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से 93 लाख 79 हजार का बिका जिसे सूरत से आए व्यापारी जिग्नेश शाह ने खरीदा।
1 हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि 8 ट्रे के 29 नग हीरे आज नीलाम हुए है। जिनका कुल वजन 52 कैरेट 99 सेंट है, जो 1 करोड़ 18 लाख 2780 रुपए में नीलाम हुए, इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा भी नीलाम हुआ है। उन्होंने बताया कि कल नीलामी 32 कैरेट एवं 16 कैरेट के बड़े हीरे नीलामी के लिए रखे जाएंगे।