Edited By meena, Updated: 30 Nov, 2024 08:38 PM
मध्य प्रदेश के इंदौर में सनातन हिंदू एकता के समापन के बाद इंदौर पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में सनातन हिंदू एकता के समापन के बाद इंदौर पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए इंदौर एयरपोर्ट पर कहा कि यात्रा काफी अच्छी रही। देश में भेदभाव छुआछूत मुक्त एक क्रांति खड़ी हुई है। देश में हिंदू एक हो रहा है। यूनिटी ऑफ पावर दुनिया में बल है। हिंदू हर हाल में एक होगा और आज हमारे रग रग में हिंदू उस कार्यक्रम में भाग लेने गया कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए हैं।
हमारे शरीर में थकावट है लेकिन हम आए, हर हाल में हिंदू निश्चित तौर पर एक होगा। हमें 100 करोड़ में से एक करोड़ हिंदू कट्टर चाहिए जो अपने हिंदू संस्कृति और विरासत को बचाकर रख सके और पुनः स्थापना हिंदुत्व की हो, यही हमारा विचार है और यह यात्रा जब तक नहीं रुकेगी जब तक हिंदू पूरी तरीके से जाग नहीं रोक सके अब देश हिंदू इंटेलीजेंट की आवश्यकता है।