Edited By meena, Updated: 23 Nov, 2024 08:05 PM
छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के अब तक के रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुनील कुमार सोनी अपने...
रायपुर : छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के अब तक के रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुनील कुमार सोनी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा से 46 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को हुए थे। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में मतगणना जारी है। उन्होंने बताया कि 10वें दौर की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के सुनील कुमार सोनी कांग्रेस के आकाश शर्मा से 20,629 मतों से आगे हैं और अंत तक बढ़त बनाए रखी।
रायपुर शहर दक्षिण सीट पर कुल 30 उम्मीदवार थे लेकिन मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच रहा। इस सीट पर भाजपा के विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था। रायपुर शहर दक्षिण सीट के लिए हुए उपचुनाव में 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। भाजपा ने रायपुर के पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। शर्मा युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं।