Edited By meena, Updated: 30 Apr, 2025 12:59 PM

नगर निगम इंदौर के स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी और पर्यावरण अनुकूल बनाने के उद्देश्य से आज एक कदम उठाया गया...
इंदौर (सचिन बहरानी) : नगर निगम इंदौर के स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी और पर्यावरण अनुकूल बनाने के उद्देश्य से आज एक कदम उठाया गया। जिसके तहत राजवाड़ा परिसर से 100 इलेक्ट्रिक डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन और 6 सोलर चलित पानी के टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बता दें इंदौर शहर पूरे देश में सात बार स्वच्छता अभियान के तहत नंबर बना चुका है। वहीं आठवीं बार का सर्वे जारी है। इसके साथ ही नए कचरा वाहन भी ख़रीदें जा रहे हैं। उसी के तहत इलेक्ट्रिक से चलने वाले कचरा वाहन आज शहर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति में रवाना किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत लोकमाता अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा इंदौर देश का पहला शहर बन गया है। जहां क्लीन, ग्रीन और डिजिटल, सोलर चलित कचरा वाहन चलाए जा रहे हैं। यह इंदौर की स्वच्छता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा नगर निगम ने डीजल से चलने वाले पुराने वाहनों को हटाकर पर्यावरण-संवेदनशील कदम उठाया है। इससे न केवल प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि नागरिकों का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहेगा। जल्द ही राजवाड़ा में अगली कैबिनेट मीटिंग आयोजित कर, इंदौर को राज्य स्तर पर एक नई पहचान दी जाएगी।”