Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Dec, 2024 01:16 PM
आबकारी टीम ने अंग्रेजी शराब में मिलावट करने वाले दो लोगों को पकड़ा
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब में मिलावट करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के पास से 37 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है और बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब में मिलावट करने का सामान मिला है, दरअसल आबकारी उड़नदस्ता टीम को मुखबिर से सूचना मिली गुरु घासी दास जयंती पर जहां शराब दुकान बंद है इसके वावजूद गंगापुर अंग्रेजी दुकान के पास शराब की बिक्री की जा रही है।
सूचना मिलते ही आबकारी उड़नदस्ता की टीम मौके पर पहुंच गई थी, अंबिकापुर के गंगापुर अंग्रेजी शराब दुकान के पास मकान में छापा मारा, इस दौरान 37 लीटर अंग्रेजी शराब के बड़े ब्रांड के शराब को जब्त किया है। साथ ही एक पिकअप अंग्रेजी शराब की खाली सीसी,,बड़ी मात्रा में ढक्कन और मिलावट करने का सामान मिला है, बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी प्रमोद गुप्ता गंगापुर और रामकुमार राम झारखंड का रहने वाला है।
दोनों अंग्रेजी शराब दुकान के पास चखना दुकान के आड़ में मिलावटी अंग्रेजी शराब बनाने और बेचने का करोबार करते थे, फिलहाल दोनों आरोपी को संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने गिरफ्तार किया है और जेल भेजने की तैयारी कर रही है।