Edited By meena, Updated: 16 Dec, 2024 08:34 PM
रायसेन में पुलिस ने 2 करोड़ से अधिक की अवैध शराब पर बुलडोजर कार्रवाई की है...
रायसेन (शिवलाल यादव) : रायसेन में पुलिस ने 2 करोड़ से अधिक की अवैध शराब पर बुलडोजर कार्रवाई की है। सोमवार को दोपहर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे के मार्गदर्शन में वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी एवं मनीष शर्मा डिप्टी कलेक्टर की समिति के समक्ष कंट्रोलर सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जहां आबकारी वृत्त रायसेन ओबेदुल्लागंज, बरेली, बेगमगंज के द्वारा दिसंबर 2023 से अक्टूबर 2024 तक एवं लोकसभा निर्वाचन अवधि के दौरान विशेष अभियानों के दौरान 814 प्रकरणों में पकड़ी गई और लगभग 5454 बल्क लीटर लगभग 2,14,800088 रूपये की अवैध शराब को पठारी स्थित शासकीय भूमि पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया।
जहां आबकारी वृत्त रायसेन ओबेदुल्लागंज, बरेली, बेगमगंज द्वारा दिसंबर 2023 से अक्टूबर 2024 तक एवं लोकसभा निर्वाचन अवधि के दौरान विशेष अभियानों के दौरान 814 प्रकरणों में पकड़ी गई लगभग 5454 बल्क लीटर लगभग 2,14,800088 रूपए की अवैध शराब को पठारी स्थित शासकीय भूमि पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया।
इस बुल्डोजर की कार्रवाई में आबकारी वृत रायसेन बरेली बेगमगंज एवं ओबैदुल्ला गंज प्रभारी विवेक सक्सेना राजेश विश्वकर्मा, रविंद्र अहिरवार, आबकारी निरीक्षक गौरव भद्रसेन की टीम मौके पर उपस्थित रही।