MP News : भाई की अंतिम विदाई पर सिंधिया के गले लगकर फफक फफक कर रोए MP के उर्जा मंत्री

Edited By meena, Updated: 10 Dec, 2024 03:34 PM

mp s energy minister burst into tears after hugging scindia

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भाई देंवेद्र सिंह तोमर के निधन से सदमें में हैं। उनकी अंतिम श्मशान यात्रा मंगलवार को निकाली गई...

ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भाई देंवेद्र सिंह तोमर के निधन से सदमें में हैं। उनकी अंतिम श्मशान यात्रा मंगलवार को निकाली गई। जहां केंद्रीय मंत्री फफक फफक कर रोते दिखाई दिए। जैसे ही अंतिम यात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होने पहुंचे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर उनके गले लगकर फूंट फूंट कर रोने लगे। सिंधिया ने इस दौरान उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और भगवान सिंह यादव सहित पार्टी और विपक्ष के नेता शामिल हुए।

PunjabKesari

अंतिम यात्रा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बिरला नगर आवास से पुरानी छावनी निजी कृषि फॉर्म साडा रोड तक निकली। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। देर शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा...ये मेरे बहुत बड़ी क्षति हुई है। 40 साल पुराना हमारा संबध है, दिल आज बहुत भारी है। प्रद्युमन सिंह और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शाक्ति दे। कोई 61 साल की उम्र जाता है, क्या जैसे देवेंद्र चले गए है।

PunjabKesari

उर्जा मंत्री के भाई देवेंद्र सिंह को रविवार को ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल से हैदराबाद के लिए रैफर किया गया था। लेकिन रास्ते मे ही गंभीर हालत होने पर देवेंद्र सिंह तोमर की एयर एम्बुलेंस की भोपाल में इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में देवेंद्र तोमर का निधन हो गया था। ऊर्जा मंत्री के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और चुनाव के कुशल रणनीतिकार के रूप में अपनी पहचान रखते थे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!