MP News : राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, लाखों के मोबाइल हुए जब्त

Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2024 08:18 PM

gang that robbed mobile phones from passersby exposed

भंवरकुआं पुलिस ने पांच सदस्य मोबाइल लुटेरी गैंग को गिरफ्तार क्या है जिनके पास से 37 मोबाइल लूट के बरामद किए हैं...

इंदौर (सचिन बहरानी) : भंवरकुआं पुलिस ने पांच सदस्य मोबाइल लुटेरी गैंग को गिरफ्तार क्या है जिनके पास से 37 मोबाइल लूट के बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने खंडवा खरगोन और इंदौर में लूट करने की घटनाओं को अंजाम दिया है। साथी आरोपियों से दो चोरी की बाइक भी बरामद की है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर से आईटी पार्क चौराहे पर बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे और ही मामले में पुलिस ने टीम गठित की और 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी आईटी पार्क चौराहा के आसपास मोबाइल लूट करने की नीयत से घूम रहे हैं। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा जिनकी पहचान अमन लालवानी निवासी मोरटक्का जिला खंडवा, रवि छावड़े पिता देवी सिंह छावड़े निवासी मोरटक्का जिला खंडवा और एक अन्य नाबालिग के रूप में हुई। वही एक अन्य उनके साथी रौनक पिता कैलाश राणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 37 मोबाइल और दो चोरी की बाइक भी बरामद की है।

PunjabKesari

डीसीपी के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी खंडवा जिले से यहां वीकेंड पर लूट करने की नीयत से आते हैं और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह महंगे शौक के आदी हैं जिसके चलते वह घटनाओं को अंजाम देते हैं। बदमाशों से कुल 7 लाख के महंगे मोबाइल और बाइक जप्त की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!