Indore पहुंचते ही Shubman Gill ने क्यों मंगवाया 3 लाख का Water Purifier? होटल में किए गए खास इंतजाम

Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Jan, 2026 06:11 PM

water safety first shubman gill s 3 lakh move in indore

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है।

इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं, ऐसे में मुकाबला बेहद अहम है। लेकिन मैच से पहले इंदौर में दूषित पानी पीने से 24 लोगों की मौत की घटना ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है।

कप्तान शुभमन गिल ने किए खास इंतजाम

स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर भारतीय टीम ने कोई जोखिम नहीं लिया है। होटल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कप्तान शुभमन गिल इंदौर पहुंचते ही करीब 3 लाख रुपए कीमत का हाई-एंड वॉटर प्यूरीफिकेशन सिस्टम साथ लेकर आए। यह मशीन आरओ से फिल्टर किए गए पानी को भी दोबारा शुद्ध करने की क्षमता रखती है।

बताया जा रहा है कि शुभमन गिल ने इस प्यूरीफायर को अपने निजी होटल रूम में इंस्टॉल करवाया, ताकि पीने के पानी को लेकर किसी तरह की लापरवाही न हो। हालांकि, जिस फाइव-स्टार होटल में टीम इंडिया ठहरी है, वहां होटल और ग्राउंड स्टाफ की ओर से भी शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई है।

बीसीसीआई ने भेजा स्पेशल शेफ

खिलाड़ियों की सेहत को लेकर बीसीसीआई पूरी तरह सतर्क है। बोर्ड की ओर से टीम इंडिया के साथ स्पेशल शेफ भी भेजा गया है, जो खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखकर खाना तैयार कर रहा है।

विराट कोहली की डाइट: हरी ग्रिल्ड सब्जियां, स्प्राउट्स और सूप

रोहित शर्मा की डाइट: बादाम, स्प्राउट्स, ओट्स, फल, पनीर और सब्जियां

कोहली पीते हैं महंगा नेचुरल स्प्रिंग वॉटर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली फ्रांस के ‘Evian’ ब्रांड का नेचुरल स्प्रिंग वॉटर पीते हैं, जिसकी कीमत करीब 3 हजार से 4 हजार रुपये प्रति लीटर बताई जाती है। टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के पानी और भोजन दोनों पर विशेष निगरानी रखे हुए है।

निर्णायक मैच से पहले बढ़ी सतर्कता

दूषित पानी से हुई मौतों की घटना के बाद टीम इंडिया किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहती। यही वजह है कि कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में पानी, भोजन और स्वास्थ्य को लेकर अभूतपूर्व सतर्कता बरती जा रही है, ताकि खिलाड़ी पूरी तरह फिट रहकर मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!