Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Feb, 2025 04:48 PM
![fighting between doctor and patient in private hospital in morena](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_47_277113462lkpri-ll.jpg)
मुरैना में प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के बीच मारपीट
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना शहर के हाइवे पर स्थित एक निजी अस्पताल में रात को अस्पताल के डाक्टरों व मरीज के अटेंडरों के बीच जमकर लात घूंसे चल गए। काफी देर तक यह मारपीट दोनों पक्षों के बीच होती रही। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक झगड़ा शांत हो चुका था। बताया जाता है कि इस बीच अस्पताल में कुछ टूट फूट भी हुई। पुलिस के मुताबिक दोनों ही पक्ष थाने नहीं आए और राजीनामा हो गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वायरल वीडियो मुरैना शहर के यशोदा अस्पताल का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि एक मरीज को हाइवे स्थित यशोदा नाम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका इलाज किया जा रहा था। इसके बाद अटेंडर मरीज की तबीयत खराब होने पर उसे ग्वालियर ले जा रहे थे, इसी बीच रेफर करने पर मुंहवाद हो गया। इतने में अस्पताल के डाक्टरों व अटेंडरों के बीच लात घूंसे चलना शुरू हो गए। लगभग 15 से 20 मिनट तक लगातार यह मारपीट होती रही। जिसका वीडियो भी सामने आ गया।
टीआई दीपेंद्र यादव ने बताया कि अस्पताल पर झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंचे तब मामला शांत हाे चुका था। मरीज को लेकर अटेंडर ग्वालियर चले गए थे। वहीं बताया कि किसी ने भी मारपीट की शिकायत नहीं की है। अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।