Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Feb, 2025 11:00 AM
पन्ना में महिला बाघ पर किया हमला
पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में टाइगर रिजर्व से लगे आस-पास के क्षेत्रों में अब लगातार बाघो की दहशत देखने को मिल रही है। अभी कुछ दिन पूर्व ही हिनौता गेट के पास एक चारा काटने गई महिला पर बाघ ने हमला कर उसे खा लिया था, जिसके बाद लगातार बाघ द्वारा इंसानो पर हमला करने के मामले सामने आ रहे हैं।
ऐसा ही मामला एक बार फिर पीटीआर से लगे वफर क्षेत्र के "डाला कैम्प" से लगे प्लांटेशन के पास देखने को मिला, जहां बकरी चराने गई एक 50 वर्षीय महिला कल्ली बाई पर बाघ ने हमला कर दिया, किसी तरह चीखने चिल्लाने पर बाघ महिला को छोड़ बकरी का शिकार कर वहां से भाग गया।
बता दें की जानकारी लगने के बाद परिजनों ने पीटीआर प्रबंधन को मामले की जानकारी दी, वही जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पीटीआर की टीम द्वारा घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना में महिला के हाथ, पीठ व नाक में चोट आई है। घटना के बाद से आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।