पन्ना जेके सीमेंट प्लांट हादसे में 3 अधिकारी गिरफ्तार, प्रोजेक्ट हेड, सिविल इंजीनियर और सेफ्टी इंचार्ज को भेजा जेल

Edited By meena, Updated: 05 Feb, 2025 02:56 PM

fir against 3 officials in panna jk cement plant accident

पन्ना जिले की जेके सीमेंट प्लांट में हाल में ही हुए बड़े हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए थे...

पन्ना : पन्ना जिले की जेके सीमेंट प्लांट में हाल में ही हुए बड़े हादसे में 4 मजदूरों की मौत हुई थी और एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए थे। मामले में जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार शाम को मुंबई की ठेका कंपनी स्वास्तिक के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें प्रोजेक्ट हेड सोनू कुमार पांडेय (ओडिशा), सिविल इंजीनियर ललित कुमार सिंह (बिहार), और सेफ्टी इंचार्ज शिवम कुमार पांडेय (बिहार) शामिल हैं। इन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

PunjabKesari

3 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

30 जनवरी को हुए हादसे को लेकर सागर कमिश्नर और डीआईजी के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम में अपर कलेक्टर पन्ना, एडिशनल एसपी पन्ना, मुख्य अभियंता PWD सागर, औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा इंदौर के प्रभारी संचालक सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। जांच में पाया गया कि हालांकि 145 मीटर ऊंची बिल्डिंग की सातवीं मंजिल तक जांच टीम अभी नहीं पहुंच पाई है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और आगे और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

●हादसे घायल मृतकों की हुई पहचान..

वहीं इस हादसे में अब तक मारे गए मजदूरों में अंसार आलम (34 वर्ष), मसूद (36 वर्ष), मुश्फिक (पूर्णिया, बिहार), और रोहित खरे (32 वर्ष, सिमरिया, पन्ना) शामिल हैं। वहीं घायलों में मिठू साहू, शाहनवाज खान, बहू नामदेव, मोहम्मद तौकीर, शाह आलम, कंछेदी कुशवाहा, साहिल रजा, इंद्रपाल सिंह, नुरसद आलम, शेख सकूर, तहमीद मोहम्मद, और प्रेमचंद्र राजभर शामिल हैं।

PunjabKesari

●पहले भी हो चुके हैं हादसे

आरोप हैं कि जेके सीमेंट प्लांट की पहली यूनिट में पहले भी हादसे हो चुके हैं। यह वर्ष 2022 के अंत में शुरू हुई थी। इसके बाद से ही फैक्ट्री के अंदर कई हादसे हो चुके हैं जिनमें से कई तो दबा दिए गए और कुछ ही निकलकर सामने आए हैं।

●यह है पूरा मामला..

पन्ना में 30 जनवरी की सुबह 9:30 बजे दूसरी यूनिट के निर्माण के दौरान सातवीं मंजिल की स्लैब का बड़ा हिस्सा शटरिंग सहित टूटकर गिर गया। हादसे में कई मजदूर मलबे में दब गए। इस दर्दनाक हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा घायल हुए थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!