3 युवकों ने शराब में जहर मिलाकर पिया ! मोहब्बत की वजह से...कैप्शन देकर बनाई वीडियो, 2 की मौत

Edited By meena, Updated: 25 Jan, 2025 03:46 PM

3 youths mixed poison in alcohol and drank it 2 died

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है...

उज्जैन (विशाल सिंह) : मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया। घटना में दो की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों ने शराब में जहर मिलाकर पीने का वीडियो बनाया और इसे इंस्टा पर शेयर भी किया। मृतकों में दो युवक अरुण सूर्यवंशी (20), रामप्रसाद (22) रिश्ते में साढू थे। जबकि तीसरा बंटी (21) दोनों का साला लगता था।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, तीनों ने शुक्रवार शाम चिमनगंज मंडी के ब्रिज के नीचे बैठकर देशी शराब की बोतल में जहरीला पदार्थ डालकर पी लिया। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो बनाया। जिसमें गद्दर मूवी का गाना लगाया और कैप्शन में लिखा 'मोहब्बत की वजह से ये दिन, देख लो आप'। वीडियो के अंत में बंटी अपने हाथ से जहर मिला रहा है, इस दौरान अरुण या राम प्रसाद की आवाज आ रही है और वो बंटी को जहर जमीन पर गिराने की बात कह रहे हैं। इस घटना में सूर्ववंशी और राम प्रसाद की मौत हो गई, जबकि बंटी को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं रामप्रसाद के मामा के आरोप है कि बंटी ने दोनों को जहर दिया लेकिन खुद नहीं पीया। वीडियो में भी बंटी हाथ डालकर जहर मिली शराब को नीचे फेंकता नजर आ रहा है।

PunjabKesari

पूरा मामला थाना चिमनगंज का है। अरूण और रामप्रसाद ग्राम सरवानिया के रहने वाले हैं। दोनों का विवाह उज्जैन में हुआ था। बंटी उनका साला था। पहले से शादीशुदा अरुण पंवासा थाना क्षेत्र से करीब तीन महीने पहले एक नाबालिग लड़की को लेकर भागा था। इस मामले में वो जेल चला गया।  छूटने के बाद वो काम करने गुजरात चला गया था। एक दिन बाद वहीं अरुण की कोर्ट में पेश थी। वहीं दूसरी ओर इस बात से नाराज उसकी पत्नी तारा और राम प्रसाद की पत्नी उज्जैन में रहने वाले अपने भाई बंटी के पास रहने के लिए चली आई और वो वापस नहीं जा रही थी। इस वजह से दोनों काफी परेशान थे। पत्नियों को अपने घर लाने के लिए अरुण और रामप्रसाद ने काफी प्रयास किए। लेकिन जब वह नहीं मानी तो इसी बात से नाराज होकर तीनों ने शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!