Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Jan, 2025 05:30 PM
शेयर मार्केट के नाम पर ठगी का मामला आया सामने
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक डॉक्टर को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 3 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले 5 आरोपियों को इंदौर क्राईम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फरियादी को 5 करोड़ का मुनाफा दिखाकर उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाया। जिसमें उन्हें शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर आरोपियों ने फरियादी से अलग-अलग शुल्कों के नाम पर कुल 3 करोड़ से अधिक की राशि वसूल की।
आरोपियों ने निवेशक को काफी बड़ी राशि का लाभ दिलवाने का लालच दिया था, लेकिन जब निवेशक ने पैसा वापस लेने की कोशिश की, तो ठगी का खुलासा हुआ। जिसमें क्राइम ब्रांच ने शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित धोखाधड़ी का मामला है, जिसमें निवेशकों को बडे़ लाभ का झांसा देकर उनकी मेहनत की कमाई ठग ली गई।