पुलिस का डर या कुछ और? मंदिर में 3 साल की बच्ची को छोड़ गई थी मां, फोटो वायरल हुआ तो बाल संरक्षण से वापस लेने पहुंचे परिजन
Edited By meena, Updated: 28 Jan, 2025 05:58 PM

धमतरी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश चौक मंदिर में एक महिला मंदिर में 3 साल की बच्ची को छोड़कर चली गई...
धमतरी (पूनम शुक्ला) : धमतरी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश चौक मंदिर में एक महिला मंदिर में 3 साल की बच्ची को छोड़कर चली गई। वही बच्ची को मंदिर में छोड़कर जाने की घटना शहर में आग की तरह फैल गई। पंजाब केसरी ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था। वहीं सोशल मीडिया पर बच्ची की फोटो वायरल होने पर बच्ची के दादा-दादी बहू को साथ लेकर बाल संरक्षण विभाग पहुंचे और बच्ची को वापस ले जाने की गुहार लगाई। इसके बाद बाल संरक्षण विभाग ने जानकारी लेकर बच्ची को उसके दादा व दादी और मां को सुपुर्द किया।
बाल संरक्षण अधिकारी राजीव गोस्वामी ने बताया कि बच्ची के माता-पिता की मानसिक स्थिति खराब होने के कारण बच्ची की माता ने उसे मंदिर में छोड़ दिया था और वहां पर मौजूद लोगों को यह कहकर चली गई थी कि मैं कुछ देर में आ रही हूं, बच्ची का ध्यान रखना। कई घंटे तक जब बच्ची की मां नहीं पहुंची और बच्ची रोने लगी तो लोगों की भीड़ मंदिर में जमा हो गई। वही आसपास के वार्ड वासियों ने तत्काल इसकी सूचना नजदीकी सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस की टीम और बाल संरक्षण विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला।

सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखा कि महिला अपनी बच्ची को गोद में लिए मंदिर में आती है और वहां छोड़कर चली जाती है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिला की पताशाजी कर रही थी। इसी बीच बच्ची का फोटो वीडियो वायरल होने के बाद बच्ची के परिजनों को इसकी जानकारी लगी और वे अपनी बच्ची को लेने बाल संरक्षण विभाग पहुंचे। परिजन धमतरी के नया पर बजरंग चौक के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल बाल संरक्षण विभाग ने 3 साल की बच्ची को उनके दादा-दादी को सौंपा है। साथ में बच्ची की मां भी पहुंची हुई थी।
Related Story

भाजपा सरकार के संरक्षण में धान घोटाला, पिछले साल 1000 करोड़ था, इस बार और बढ़ेगी घोटाले की राशि -...

सोनम के घर पहुंची शिलांग पुलिस, भाई से बंद कमरे में की पूछताछ, संजय वर्मा को लेकर गोविंद ने दिया ये...

सोनम रघुवंशी केस: इंदौर पहुंची शिलांग पुलिस, शिलोम जेम्स के घर की जांच,जेम्स को लेकर रतलाम रवाना

डिलीवरी के बाद घर छोड़ने जा रही एंबुलेंस पेड़ से टकराई, मां और नवजात सहित तीन की मौत

Vidisha: 3 तस्वीरों में देखिए जल गंगा संवर्धन की कहानी! MP ही नहीं पूरे देश के लिए मॉडल साबित हो...

मासूम बच्ची को लेकर भागने वाला था युवक, लोगों ने पकड़ कर जमकर पीटा

मां से कहकर गया कुछ देर में आ रहा हूं, ट्रेन से टकराया 15 साल का छात्र, हुई मौत

जल संरक्षण का जन आंदोलन बना जल गंगा संवर्धन अभियान - CM मोहन यादव

गद्दार निकला दोस्त, हीरे की चमक देखकर बदली नियत ! पुलिस तक पहुंचा मामला

राजा रघुवंशी हत्याकांड : इंदौर में सोनम के मायके पहुंची मेघालय पुलिस, हो सकते हैं बड़े खुलासे