Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Oct, 2024 07:13 PM
दतिया जिले में सोमवार को बाइक सवार तीन दोस्तों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सोमवार को बाइक सवार तीन दोस्तों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, आपको बता दें कि फायरिंग के दौरान एक गोली बीच में बैठे युवक के कंधे को चीरते हुए गर्दन में फंस गई। घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, बड़ौनी रोड़ रेलवे क्रॉसिंग वेयरहाउस की यह घटना है, प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 साल का लालू यादव अपने दोस्त नितेश और छोटू के साथ दतिया से वापस गांव लौट रहा था।
तभी वेयरहाउस के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और फायरिंग कर मौके से भाग गए एक गोली लालू के गर्दन में जाकर फंस गई। अभी लालू का अस्पताल में इलाज चल रहा है मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बदमाशों ने एक के बाद एक चार राउंड फायर किए हैं, सूचना पर बड़ौनी पुलिस मौके पर पहुंच गई मामले की जांच जारी है।