Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Dec, 2023 03:50 PM
![former mayor of pakistan karachi arif reached indore press club](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_12image_15_49_006805643indoriiiiyaaa_1-ll.jpg)
इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे पाकिस्तान कराची के उपनगर जमशेद नगर के पूर्व मेयर आरिफ अजाकिया ने पत्रकारों से की बात
इंदौर। (सचिन बहरनी): मध्य प्रदेश के इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे पाकिस्तान कराची के उपनगर जमशेद नगर के पूर्व मेयर आरिफ अजाकिया ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि भारत पाक रिश्ते, पाक के वर्तमान हालत और पाक में सिंधी और हिंदुओं के साथ मुस्लिमो की भी हालात बहुत खराब है। वहीं मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम को लेकर कहा कि किसी ने भी दाऊद इब्राहिम को कई सालों से नही देखा है और जहर देने की बात गलत है हो सकता है कि दाउद बहुत पहले ही मर चुका हो।
वहीं अयोध्या में राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि भारत की अदालत ने मुसमानों पर एहसान किया है। किसी और कि इबादत गाह पर नमाज पढ़ना हराम है , वहीं वर्षों पुरानी बाबरी मस्जिद में जितनी भी नमाज पढ़ी गई वह सब हराम है। इसी के साथ आतंकवाद को लेकर कहा कि 1947 में जो बंटवारा हुआ था वो भी इसी कारण हुआ था और पाकिस्तान का सपोर्ट अमेरिका कर रहा है इस लिए आतंकवाद को बड़ावा मिल रहा है