भोपाल जेल से छूटे गैंगस्टर ने रची थी साजिश! सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटा, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Edited By meena, Updated: 04 Mar, 2025 04:39 PM

gangster released from bhopal jail had hatched a conspiracy

दतिया जिले बड़ौनी कस्बे में 1 मार्च को हुए सनसनीखेज सर्राफा लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है...

दतिया (नवल यादव) : दतिया जिले बड़ौनी कस्बे में 1 मार्च को हुए सनसनीखेज सर्राफा लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एसआईटी टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 100 ग्राम सोना और साढ़े 10 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 18 लाख रुपये आंकी गई है।

घटना के दिन बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी ऋषभ सोनी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उनके पैर में गोली मार दी और जेवरात से भरा बैग लूट लिया था। बैग में 250 ग्राम सोने के आभूषण और 17 किलो चांदी थी।

PunjabKesari

एसपी दतिया वीरेंद्र मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में एसडीओपी एसडीओपी विनायक शुक्ला के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी। आईजी चंबल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30-30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

जांच में खुलासा हुआ कि इस लूटकांड की साजिश भोपाल जेल से छूटे कुख्यात अपराधी विक्रम राजा परमार ने रची थी। उसने अपने साथियों से सर्राफा व्यवसायी की रेकी करवाई और फिर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली।

PunjabKesari

गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम ठाकुर से 40 ग्राम सोना और 3 किलोग्राम चांदी, कृष्णपाल ठाकुर से 20 ग्राम सोना और 2.5 किलोग्राम चांदी, नरेंद्र जाटव से 20 ग्राम सोना और 2.517 किलोग्राम चांदी, संजू ठाकुर से 20 ग्राम सोना और 2.511 किलोग्राम चांदी बरामद हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई दो पल्सर बाइक भी जब्त कर ली हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही, जल्दी ही पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने काम करेगी।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!