गुना में निजी स्कूलों और जिला पंचायत CEO के बीच गहमा-गहमी, RTE की फीस का भुगतान नहीं होने के बाद बिगड़ा माहौल

Edited By meena, Updated: 09 Oct, 2024 06:58 PM

guna  conflict between private schools and district panchayat ceo

गुना जिले में आरटीई की फीस का भुगतान नहीं होने के बाद निजी स्कूलों और जिला पंचायत सीईओ के बीच गहमा-गहमी चरम पर पहुंच गई है...

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले में आरटीई की फीस का भुगतान नहीं होने के बाद निजी स्कूलों और जिला पंचायत सीईओ के बीच गहमा-गहमी चरम पर पहुंच गई है। खासकर आरोन ब्लॉक के निजी स्कूल संचालक सीईओ से नाराज हैं और उनके रवैये पर आपत्ति जताते हुए एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर को लिखित शिकायत भेजी है। स्कूल संचालकों ने चेतावनी दी है कि आगामी मंगलवार यानी 15 अक्टूबर तक भुगतान नहीं हुआ तो वे स्कूलों में ताला लगाकर चाबी प्रशासन को सौंप देंगे।

PunjabKesari

बता दें कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं की फीस का भुगतान लगभग 3 वर्षों से नहीं किया गया है। आरटीई के संचालन का जिम्मा राज्य शिक्षा केंद्र पर होता है, जिससे संबंधित अधिकांश अधिकार जिला पंचायत को दिए जाते हैं। निजी स्कूलों का आरोप है कि जिला पंचायत द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं करने से उनका भुगतान रुक गया है। मामला तब और बिगड़ गया जब सोमवार को जिला पंचायत सीईओ ने निजी स्कूलों की बैठक ली और संचालकों की जमकर क्लास लगा दी। बैठक में मौजूद स्कूल संचालकों ने दावा किया है कि सीईओ ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए यहां कह दिया कि आप स्कूल चलाने लायक नहीं हैं और आपके स्कूल में कोई भैंस बांधना तक पसंद नहीं करेगा। इस बात से निजी स्कूल संचालक भड़क गए हैं और ब्लॉकवार प्रदर्शन व विरोध किया जा रहा है। मंगलवार को शुरुआत आरोन से हुई, जहां एसडीएम को ज्ञापन देते हुए निजी स्कूल संचालकों ने नाराजगी जाहिर की चेतावनी दी है कि अब पानी सिर से ऊपर हो गया है। आगामी मंगलवार तक वे अपने स्कूलों में ताला लगा देंगे। इसके बार आरटीई के तहत पढऩे वाले बच्चों का भविष्य क्या होगा यह जिला प्रशासन तय कर ले। स्कूल संचालकों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित होने की बात कही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!