Edited By meena, Updated: 31 Dec, 2024 08:28 PM
गुना जिले के कुंभराज कस्बे में मंगलवार को तहसीलदार द्वारा एक भू स्वामी के आवेदन पर सीमांकन और कब्जा दिलाने की कार्रवाई की गई है...
गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले के कुंभराज कस्बे में मंगलवार को तहसीलदार द्वारा एक भू स्वामी के आवेदन पर सीमांकन और कब्जा दिलाने की कार्रवाई की गई है। इस मामले में प्रभावित व्यक्ति और प्रतिवादी ने तहसील प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक कुंभराज के ऊपरी कस्बा स्टेशन रोड स्थित एक भूमि के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि गुना निवासी पुरुषोत्तम झा और कुंभराज निवासी करुणानिधि कुछ समय पहले तक इस जमीन पर स्कूल का संचालन कर रहे थे। बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद पुरुषोत्तम झा ने मामला एसडीएम न्यायालय में दायर किया और नामांतरण व सीमांकन की मांग की।
करुणा निधि कश्यप का दावा है कि एसडीएम ने 12 दिसबंर को 15 दिवसीय स्थगन आदेश दिया था, जिसमें नामांतरण पर रोक लगाई गई थी। लेकिन प्रतिवादी का आरोप है कि तहसीलदार ने इस स्थगन आदेश का न केवल उल्लंघन किया बल्कि अपने दल-बल के साथ पहुंचकर बिना बटांकन किए पुरुषोत्तम झा को कब्जा दिला लिया। इस दौरान एक भवन की इमारत को भी तोड़ा गया, जिसके संबंध में आदेश ही नहीं थे। सीमांकन भूमि का किया जाना था लेकिन तहसीलदार की अगुवाई में अमले ने भवन को भी धराशायी कर दिया। अब प्रभावित पक्ष करुणानिधि कश्यप न्यायालयीन कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में न्याय के सिद्धांत को ध्यान में नहीं रखा गया है। उधर, बार-बार प्रयास करने के बावजूद तहसीलदार अमिता सिंह तोमर की प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी। उन्होंने संवाददाता से बात करने से तक इंकार कर दिया।