सुप्रीम कोर्ट कुछ भी कहे...जेसीबी तो चलेगी और स्कूल कर दिया जमींदोज

Edited By meena, Updated: 31 Dec, 2024 08:28 PM

jcb was used on the school despite the order of the supreme court

गुना जिले के कुंभराज कस्बे में मंगलवार को तहसीलदार द्वारा एक भू स्वामी के आवेदन पर सीमांकन और कब्जा दिलाने की कार्रवाई की गई है...

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले के कुंभराज कस्बे में मंगलवार को तहसीलदार द्वारा एक भू स्वामी के आवेदन पर सीमांकन और कब्जा दिलाने की कार्रवाई की गई है। इस मामले में प्रभावित व्यक्ति और प्रतिवादी ने तहसील प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक कुंभराज के ऊपरी कस्बा स्टेशन रोड स्थित एक भूमि के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि गुना निवासी पुरुषोत्तम झा और कुंभराज निवासी करुणानिधि कुछ समय पहले तक इस जमीन पर स्कूल का संचालन कर रहे थे। बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद पुरुषोत्तम झा ने मामला एसडीएम न्यायालय में दायर किया और नामांतरण व सीमांकन की मांग की।

PunjabKesari

करुणा निधि कश्यप का दावा है कि एसडीएम ने 12 दिसबंर को 15 दिवसीय स्थगन आदेश दिया था, जिसमें नामांतरण पर रोक लगाई गई थी। लेकिन प्रतिवादी का आरोप है कि तहसीलदार ने इस स्थगन आदेश का न केवल उल्लंघन किया बल्कि अपने दल-बल के साथ पहुंचकर बिना बटांकन किए पुरुषोत्तम झा को कब्जा दिला लिया। इस दौरान एक भवन की इमारत को भी तोड़ा गया, जिसके संबंध में आदेश ही नहीं थे। सीमांकन भूमि का किया जाना था लेकिन तहसीलदार की अगुवाई में अमले ने भवन को भी धराशायी कर दिया। अब प्रभावित पक्ष करुणानिधि कश्यप न्यायालयीन कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में न्याय के सिद्धांत को ध्यान में नहीं रखा गया है। उधर, बार-बार प्रयास करने के बावजूद तहसीलदार अमिता सिंह तोमर की प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी। उन्होंने संवाददाता से बात करने से तक इंकार कर दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!