Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Dec, 2024 07:54 PM
मंडला में पेड़ के नीचे पढ़ाई कर रहे छात्र
मंडला। (अरविंद सोनी): मध्य प्रदेश के मंडला जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सिलपुरा के पोषक ग्राम बुजबुजिया में संचालित प्राथमिक शाला के भवन की हालत जर्जर हो चुकी है। बुजबुजिया गांव के नौनिहालों को इन दिनों पेड़ के नीचे पढ़ाई करना पड़ रहा है, शिक्षा विभाग ने बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए शिक्षक दिया है, इन्हें मध्यान्न भोजन योजना का लाभ दिया जा रहा है लेकिन एक अदद भवन मुहैया कराने में शासन और प्रशासन लाचार और बेबस है । बच्चे यहां पढ़ते थे लेकिन स्कूल भवन के जर्जर होने के कारण बच्चों को पेड़ के नीचे पढ़ना पड़ रहा है।
गांव के लोगों का कहना है कि स्कूल को अब पेड़ के नीचे संचालित किया जा रहा है, क्योंकि भवन की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उसमें पढ़ाई करना सुरक्षित नहीं है। यह स्थिति लगभग एक साल से चल रही है, लेकिन विभाग के अधिकारी अब तक इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभिभावक और ग्रामवासी यह भी कह रहे हैं कि अगले सत्र में अपने बच्चों का दाखिला इस स्कूल में नहीं कराएंगे और उन्हें अन्य स्कूल में भेजेंगे।
वहीं स्कूल के शिक्षक का कहना है कि हम अभी से नहीं पढ़ा रहे पेड़ के नीचे बच्चों को, तीन वर्षों से बच्चे पेड़ के नीचे पढ़ रहे हैं। अब आप समझ सकते हैं कि इनकी पढ़ाई कैसी होती होगी जब तक भौतिक संसाधन ना हो तो, पेरेंट्स भी मजबूर हैं यहां पढ़ाने को क्यों की आस - पास कोई स्कूल भी नहीं हैं। सवाल अब यह उठता है कि यही स्थिति बनी रही तो यह बच्चों का भविष्य और शिक्षा के प्रति सरकार की प्राथमिकता पर बड़ा सवाल खड़ा कर देगा। सरकार और संबंधित विभागों को तत्काल इस गंभीर समस्या का समाधान करना होगा, ताकि बच्चों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।