Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Dec, 2024 10:52 AM
रीवा जिले में एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई, आपको बता दें कि यह घटना मानस भवन के पास की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी शिल्पी प्लाजा से कॉलेज चौराहा की तरफ जा रही थी जो स्कूटी सवार युवक को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई और सड़क पर पलट गई, इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है लेकिन बोलेरो के बीच सड़क पर पलटने से अभागवन प्रभावित हो गया था।
इस बोलेरो में आधा दर्जन लोग सवार थे बोलेरो पलटने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और बोलेरो में सवार लोगों को बाहर निकाला गया वहीं अमहिया थाना पुलिस का कहना है कि सभी लोग सुरक्षित हैं किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है और इस पूरे घटनाक्रम की अभी जांच की जा रही है।