Edited By meena, Updated: 21 Dec, 2024 05:27 PM
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के रामपुर घोरदा में शनिवार की सुबह एक पुलिस आरक्षक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला...
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के रामपुर घोरदा में शनिवार की सुबह एक पुलिस आरक्षक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, खैरागढ़ में आरक्षक का पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका शव मिला है। बताया जा रहा है कि आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक आरक्षक की पहचान अनिल रत्नाकर के रूप में हुई है, जो खैरागढ़ जिले में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। वहीं जिले में आरक्षक भर्ती मामले में 14 संदेही की जांच हो रही थी जिसमें उक्त आरक्षक भी शामिल था। आरक्षक ने हालांकि किस वजह से आत्महत्या की, ये अबतक सामने नहीं आ पाया है। पुलिस ने आरक्षक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।