Edited By meena, Updated: 08 May, 2025 01:29 PM

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती मुलुगु जिले में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट से तीन पुलिसकर्मी...
मुलुगु : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती मुलुगु जिले में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट से तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई घायल हो गए है। यह घटना वेंकटपुरम के निकट वन क्षेत्र में घटी। पुलिस की तलाशी के दौरान माओवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया। तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कगार की पृष्ठभूमि में बारूदी सुरंग विस्फोट से हलचल मच गई है। नक्सलियों को उनके मांद में डीआरजी कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के बहादुर जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आखिरी गढ़ करर्गुट्टा की पहाड़यिों पर जमा नक्सलियों को छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी प्रदेश तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की ओर से सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। इस ऑपरेशन पर दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह नजर बनाए हुए थे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्श विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर आईजी पी. सुंदरराज मॉनिटरिंग कर रहे हैं।