Edited By meena, Updated: 07 May, 2025 06:30 PM

आज छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है...
कांकेर (लीलाधर निर्मलकर) : आज छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसकी जानकारी साझा की है। साथ ही टॉपर्स छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र पखांजूर की बहादुर बच्ची ईशिका बाला ने दसवीं में 99.17 फीसदी नंबर लाकर पूरे प्रदेश में से टॉप किया है। जिले व प्रदेश का मान बढ़ाने वाली इस बहादुर बच्ची की कहानी जानकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे।
यह मासूम बच्ची पिछले दो सालों से बल्ड कैंसर से लड़ाई लड़ रही है। कैंसर से अत्यधिक संघर्ष की वजह से बच्ची पिछले साल परीक्षा नहीं दे पाई थी, लेकिन इस साल पूरी आंतरिक शक्ति लगाकर दो-दो मोर्चे पर लड़ते हुए बच्ची ने बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान तो हासिल कर लिया और फ़िलहाल कैंसर से इस बेटी की लड़ाई जारी है। बेहद ही साधारण किसान परिवार की इस बेटी ने हौसले, हिम्मत और जज्बे़ की जो मिशाल पेश की है कि है वह अपने आप में अनोखी और दिल को छू लेने वाली है।