Edited By meena, Updated: 26 Jul, 2025 05:01 PM

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देती एक सनसनीखेज घटना सामने आई...
दुर्ग (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देती एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एसडीएम हितेश पिस्दा पर बीच सड़क पर हमला कर दिया गया। यह घटना उस वक्त घटी जब वे सरकारी कार्य से कार में सवार होकर पोटिया चौक की ओर जा रहे थे। अचानक एक कार ने उनकी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। जैसे ही एसडीएम ने कार सवारों से इस लापरवाही पर सवाल किया, मामला विवाद में तब्दील हो गया। कार से उतरे तीनों युवक - राकेश यादव, विपिन चावड़ा और मनोज यादव ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए रौब झाड़ना शुरू कर दिया। बातों-बातों में उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर एसडीएम पर धक्का-मुक्की कर हमला कर दिया।
घटना से हतप्रभ एसडीएम पिस्दा ने तुरंत पद्मनाभपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीआई अपनी टीम और पेट्रोलिंग पार्टी के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से पुलिस ने कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट, धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।