शासन-प्रशासन के आगे बजरंग दल की एक न चली! निगम द्वारा हटाई गई गौशाला की गायों को भेजा गया अमझेरा
Edited By meena, Updated: 26 Dec, 2024 06:12 PM
इंदौर के दत्त नगर में नगर निगम द्वारा हटाई गई गौशाला की गायों को अमझेरा भेजा जा रहा है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के दत्त नगर में नगर निगम द्वारा हटाई गई गौशाला की गायों को अमझेरा भेजा जा रहा है। दरअसल,बीते दिन राजेंद्र नगर क्षेत्र के दत्त नगर में नगर निगम द्वारा आईडीए की ज़मीन पर बनाई गई गौशाला को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया था और गौशाला की गायों को ट्रकों में भरकर हातोद ले जाया जा रहा था।
इसके विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कर्मचारियों पर हमला कर दिया था और गायों को छुड़ा लिया गया था। उसके बाद बुधवार को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फ़ैसला लिया कि जितनी भी दत्त नगर गौशाला से गाय मिली हैं उनको अमझेरा स्थित गौशाला भेजा जाएगा।
हिंदू संगठन की नेत्री गीता पवार ने बताया कि हमने ख़ूब कोशिश की गौशाला को बचाने की पर इसमें नेतागीरी लग गई है। पार्षदों का हस्तक्षेप भी आया है। इसलिए इनको अमझेरा भेजा जा रहा है।