शासन-प्रशासन के आगे बजरंग दल की एक न चली! निगम द्वारा हटाई गई गौशाला की गायों को भेजा गया अमझेरा

Edited By meena, Updated: 26 Dec, 2024 06:12 PM

the cows of the gaushala removed by the corporation were sent to amjhera

इंदौर के दत्त नगर में नगर निगम द्वारा हटाई गई गौशाला की गायों को अमझेरा भेजा जा रहा है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के दत्त नगर में नगर निगम द्वारा हटाई गई गौशाला की गायों को अमझेरा भेजा जा रहा है। दरअसल,बीते दिन राजेंद्र नगर क्षेत्र के दत्त नगर में नगर निगम द्वारा आईडीए की ज़मीन पर बनाई गई गौशाला को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया था और गौशाला की गायों को ट्रकों में भरकर हातोद ले जाया जा रहा था।

PunjabKesari

इसके विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कर्मचारियों पर हमला कर दिया था और गायों को छुड़ा लिया गया था। उसके बाद बुधवार को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फ़ैसला लिया कि जितनी भी दत्त नगर गौशाला से गाय मिली हैं उनको अमझेरा स्थित गौशाला भेजा जाएगा।

PunjabKesari

हिंदू संगठन की नेत्री गीता पवार ने बताया कि हमने ख़ूब कोशिश की गौशाला को बचाने की पर इसमें नेतागीरी लग गई है। पार्षदों का हस्तक्षेप भी आया है। इसलिए इनको अमझेरा भेजा जा रहा है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!