Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Jan, 2025 10:38 AM
धार में भीषण सड़क हादसा तीन लोगों की मौत
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। तीन मृतकों में एक पांच साल का मासूम शामिल है। यह घटना धर्मपुरी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम हतनावर फाटे के पास की है, जहां देर रात सीमेंट कंपनी के अनियंत्रित ट्राला ने एक कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 5 वर्षीय बालक सहित 3 लोगों की मौत हो गई है दो लोग घायल हैं। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
घायलों का इलाज धरमपुरी के शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे में एक 5 वर्षीय अली पिता रमीज निवासी बड़वानी, 12 वर्षीय फलक पिता आबिद निवासी भाभरा, और यास्मिन पति आरिफ 24 वर्ष निवासी भाभरा की मौत हो गई हैं। आरिफ और रमीज घायल हुए हैं। फिलहाल इस मामले में धरमपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।