Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Jan, 2025 10:53 PM
खंडवा में दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौत
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ट्रैक्टर व बाईक की जोरदार टक्कर हो गईं घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद जिला अस्पताल में मृतक के परिजनों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, घटना गुरुवार रात आठ बजे की बताई जा रही है। तीन युवक बाइक से मूंदी बाजार से खंडवा आ रहे थे तभी रास्ते में जावर के पास ट्रैक्टर में बाइक जा घुसी, एंबुलेंस की मदद से तीनों को जब खंडवा जिला अस्पताल लाया गया यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में समाज जनों की काफी भीड़ लग गई। घटना में मृतक युवकों में राहुल पिता अर्जुन कुमार 32 साल निवासी गांधीनगर,जितेंद्र पिता पूनमचंद उम्र 42 साल निवासी गांधीनगर नगर व अर्जुन पिता संतोष उम्र 35 साल निवासी सिघाड़ तलाई थे। यह तीनों युवक मजदूरी करते थे, इनकी मौत के बाद मातम पसर गया।