Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Sep, 2024 09:37 PM
यात्री बस भोपाल से रायसेन की तरफ़ आ रही थी और एम्बुलेंस रायसेन से भोपाल तरफ़ जा रही थी।
रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में भोपाल रोड़ सेंडोरा गांव के सामने सोमवार को यात्री बस और एम्बुलेंस की आमने - सामने जोरदार टक्कर हो इस भीषण हादसे में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसा इतना जबरदस्त था कि एंबुलेंस चालक स्टेयरिंग के पास फंसकर रह गया। उसका शव बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद से बाहर निकाला। लोगों का कहना है कि रायसेन भोपाल मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। रायसेन जिला मुख्यालय के करीब 7 किमी दूरी पर सदालतपुर के पास यात्री बस और एंबुलेंस की जबरदस्त भिड़ंत में जहां एंबुलेंस चालक की मौत हो गई।
वहीं बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों घायल हुए हैं। यात्री बस भोपाल से रायसेन की तरफ़ आ रही थी और एम्बुलेंस रायसेन से भोपाल तरफ़ जा रही थी। तभी दोनों वाहनों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। यात्री बस में सवार लगभग 7 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिला मुख्यालय के सदालतपुर के पास मौजूद पुलिस चौकी के सामने यह बड़ा सड़क हादसा हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन बहुत तेज रफ़्तार में में थे। सदालतपुर घाटी के पास मोड़ पर यह हादसा हो गया। एंबुलेंस चालक के शव को बाहर निकाला गया सूचना पर तत्काल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।