Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Jan, 2025 11:14 AM
रायसेन पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब
रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गैरत गंज थाने के अंतर्गत समनापुर में बोलेरो जीप से अवैध शराब परिवहन करते हुए ग्रामीणों ने शराब से भरे इस वाहन को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया मालूम हो कि नया शराब का ठेका मार्च में नीलाम होना है इसलिए जिले के ठेकेदार शराब को ठिकाने लगाने के लिए गांव-गांव एजेंट नियुक्त कर अवैध रूप से देसी विदेशी शराब की बिक्री कर रहे हैं। गैरतगंज थाने के तहत ग्रामीणों ने समनापुर गांव में अवैध रूप से बिक रही शराब को रोकने के लिए इस बार बेहतर कदम उठाया।
ग्रामीणों ने शराब से भरी चार पहिया वाहन को पकड़कर गैरतगंज पुलिस को सूचना दी। गैरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची। अवैध शराब की पेटियों से भरी बोलोरो जीप को ड्राइवर क्लीनर सहित थाने लेकर आई। शराब ठेकेदार घाटे की भरपाई के लिए नायाब तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि रायसेन जिले भर के गाँव - गाँव में आबकारी विभाग के आला अधिकारियों और फील्ड कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से हर जगह शराब बेंची जा रहीं है। गैरतगंज पुलिस ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ी गई शराब की क़ीमत लगभग 50 हज़ार रुपए बताई जा रही है।