नए साल के जश्न के बीच पुलिस की दबिश, एमडी ड्रग्स, और गांजे के साथ पकड़ा गया डॉक्टर

Edited By meena, Updated: 01 Jan, 2025 05:47 PM

police raid during doctor caught with md drugs and marijuana

क्राइम ब्रांच ने नए साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक रोचक मामले का खुलासा किया है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : क्राइम ब्रांच ने नए साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक रोचक मामले का खुलासा किया है। इस ताजे मामले में पुलिस ने एक बीएचएमएस डॉक्टर को 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और ढाई किलो गांजे के साथ गिरफ्त में लिया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आया नशे का सौदागर डॉक्टर न केवल लोन लेकर नशे का धंधा कर रहा था बल्कि खुद भी नशेड़ी बन चुका है। इस नशेड़ी डॉक्टर को लेकर पुलिस ने एक ओर खुलासा किया जो अपने आप में बेहद रोचक है और वो है डॉक्टर का लड़कियों से व्यवहार।

PunjabKesari

नशा इंसान को बर्बाद कर देता है साथ ही सूरत और सीरत दोनों बदल देता है। इसका ताजा उदाहरण इंदौर में सामने आया है। जहां एक डॉक्टर नशे का आदि हो गया साथ ही लड़कियों सा व्यवहार करने के लिए प्रेरित और विवश होने लगा और यह बात पहली बार ही सुनने को मिल रही है। ताजा मामला इंदौर का है जहां इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे डॉक्टर जिसका नाम योगेश लड़ईया है। 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और ढाई किलो गांजे के साथ इसके साथी को भी गिरफ्त में लिया है, जिसकी हरकते सुन पुलिस खुद हैरान है। पुलिस ने इस नशेड़ी डॉक्टर योगेश को उस वक्त गिरफ्त में लिया जब वो न्यू ईयर की स्पेशल पार्टी एक होटल में करने की तैयारी कर रहा था।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि नशा करने के बाद इस डॉक्टर का लड़कियों सा व्यवहार सभी को चौका रहा है। खास बात तो यह है कि आरोपित डॉक्टर योगेश और भी कुछ ऐसी हरकतें भी करता था जिसका खुलासा करने में पुलिस बच रही है। पुलिस ने इतना जरूर कहा कि नशेड़ी डॉक्टर नशे का आदि बनने के साथ-साथ सौदागर भी है और योगेश लोन लेकर ड्रग्स खरीदी थी। अब तक वह 5 लाख रु. की ड्रग्स खरीद चुका था और खुद ड्रग्स लेने के साथ औरों को भी ड्रग्स की सप्लाई करता था। इसके साथ एक अन्य आरोपी होटल का केयरटेकर भारत चौरसिया को भी गिरफ्तार किया है। दोनों ही नशे के आदी है। डीपी का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। डॉक्टर पहले 1 ग्राम ड्रग्स एक दिन में खपत करता था लेकिन ज्यादा आदि होने के चलते वह चार से पांच ग्राम ड्रग्स रोजाना लेता था फिलहाल पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है जिसे और भी खुलासे होने की संभावना प्राथमिक रूप से यह जानकारी सामने आई है कि यह ड्रग्स मुंबई से या इंदौर में लोकल व्यक्ति है। उसे खरीदने थे फिलहाल पूछताछ में और भी खुलासे होंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!