Edited By meena, Updated: 02 Jul, 2025 05:26 PM

मानसून के आगमन के साथ ही रेलवे ने पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के बीच चलने वाली हेरिटेज...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मानसून के आगमन के साथ ही रेलवे ने पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। जुलाई की दस तारीख से पातालपानी से कालाकुंड के बीच हैरिटेज ट्रेन के चलने की संभावना है। ऐसे में जल्द ही पर्यटक इन दोनों स्टेशनों के बीच मौजूद प्राकृतिक सुन्दरता को निहार सकेंगे। अधिकारियों की माने तो यात्री पातालपानी स्टेशन से इस ट्रेन में सफ़र कर सकेंगे।
रेलवे पीआरओ ने बुधवार को बताया कि जल्द ही रेलवे मुख्यालय से हैरिटेज ट्रेन के संचालन को लेकर आदेश प्राप्त होगा। बता दें कि इंमहू से पातालपानी स्टेशन के बीच सड़क की कनेक्टिविटी बेहतर नहीं होने से यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना जरुर करना पड़ेगा।